Painting Competition

Home / Events & Activities / Painting Competition

“वाल ऑफ़ ग्वालियर” प्रतियोगिता होली 


“सामाजिक बदलाव – ग्वालियर नगर निगम के नेतृत्व में एक पहल – जागरूकता पैदा करने हेतु एक प्रभावी माध्यम के रूप में कला का उपयोग.”

 

यह पहल ग्वालियर की सूनि पड़ी दीवारों को कलात्मक रूप से सुशोभित और स्वच्छ बनाने तथा इन दीवारों के प्रति शहर वासियो की भावना और रवैया बदलने के लिए, ग्वालियर नगर निगम द्वारा एक रचनात्मक विचार है. जिसके तहत हम इस होली के उपलक्ष पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का एक आयोजन कर रहे हैं. जिसमे हमारा यह निवेदन है की शहर वासी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दे. चित्रकला दिए गए विषय और वास्तविकता पर आधारित होनी चाहिए तथा स्थानीय और धार्मिक भावनाओं को बिना ठेस पहुचाये वयापक रूप से अपना सन्देश पहुचने में सफल होनी चाहिए. प्रति व्यक्ति केवल दो चित्रकला हे जमा की जा सकती है, चित्रकला जमा करने हेतु आप ऊपर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण के साथ जमा करवा सकतें है या आप हार्ड कॉपी नगर निगम के सिटी सेण्टर स्थित कार्यालय में जमा करवा रसीद ले सकतें हैं

रंगों से खेलने की कोई उम्र नहीं होती, सामाजिक सरोकारों को कल्पना के रंगों से सजाये आओ हम सब ग्वालियर निवासी अपना ग्वालियर और बेहतर बनाये

रंगों से खेलने की कोई उम्र नहीं होती, सामाजिक सरोकारों को कल्पना के रंगों से सजाये आओ हम सब ग्वालियर निवासी अपना ग्वालियर और बेहतर बनाये

चुने जाने वाले चित्रकलाओं को सम्मानित किया जाएगा
प्रतिभागियों को मिलेगा भागीदारी का प्रमाण पत्र

नीचे उल्लेख विषयों पर चित्र बनाये

1 प्रदूशण रहित ग्वालियर
2 प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान
3 स्वाधीनता आंदोलन में ग्वालियर का योगदान
4 आओ सहेजें अपने ग्वालियर की सांस्कृतिक विरासत
5 कचरा मुक्त ग्वालियर
6 स्वच्छ और हरित ग्वालियर
7 खुले मेंषौचमुक्त ग्वालियर
8 देष की सीमा रक्षा में सषस़्त्र बलों का योगदान
9 विज्ञान और प्रोद्यागिकी
10 खेल और षिक्षा के माध्यम से ग्वालियर का विकास
11 षारीरिक /व्यक्तिगत स्वच्छता और विकास
12 षहीदों के प्रति सम्मान
13 मेरे ग्वालियर का मान /षख्सियत
14 मेक इन इंडिया में ग्वालियर का योगदान
15 बिजली बचाइये प्राकृतिक ऊर्जा अपनाइये
16 पेड़ सिर्फ लगाइये नहीं उनकी देखभाल भी करिये
17 स्वच्छ रहिये स्वस्थ रहिये
18 जानवरों को मत करिये बेवजह परेषान
19 कचरा प्रबंधन
20 हमारा स्मार्ट ग्वालियर
21 बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ
22 कैषलैस इकोनाॅमी /नकदी कम अर्थव्यवस्था
23 समय पर करें कर/टैक्स भुगतान
24 बालश्रम सामाजिक अभिषाप
25 लैंगिक समानता/ लिंग आधारित भेदभाव नहीं
26 षिक्षा का अधिकार /बालिका षिक्षा
27 सूचना का अधिकार

बनाये गए चित्रकला 17 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017, 23:55 Hrs अपलोड किये जा सकते हैं

महत्वपूर्ण जानकारी :

पेंटिंग ‘ए 4’ आकार के कागज पर होना चाहिए

व्यक्तिगत विवरण :

(चित्रकारी शीट के रिवर्स साइड पर उल्लेख किया जाना जरुरी है)

[recaptcha]

HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com