वन सिटी वन ऐप स्काँच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2018 से सम्मानित

Home / Events / वन सिटी वन ऐप स्काँच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2018 से सम्मानित
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काँरपोरेशन के गौरान्वित पल……..
वन सिटी वन ऐप स्काँच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2018 से सम्मानित

ग्वालियर स्मार्ट सिटी लिमिटेड काँरपोरेशन को वन सिटी वन ऐप में नये विचारो के समावेश के साथ महिला सुरक्षा, पर्यटन, ब्लड बैंक और जनसुविधाओ को एक मोबाईल ऐप में समायोजित करने के अनुठे प्रयास के लिये ‘स्काँच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के लिए गहन मूल्यांकन के हर कदम को मापकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काँरपोरेशन ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। पुरस्कार जून माह में नई दिल्ली में आयोजित 52 वें SKOCH शिखर सम्मेलन में जीएससीडीसीएल को दिया जायेगा। जीएससीडीसीएल के मुख्य कार्य़पालन अधिकारी श्री महिप तेजस्वी नें बताया कि ग्वालियर वन सिटी वन ऐप को तीन मापदंड जिसमे प्रारंभिक प्रयास, जूरी मूल्यांकन और लोकप्रिय वोट पर मूल्यांकित और योग्यता प्रदान करने के लिए चुना गया है।
स्कोच अवॉर्ड्स शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी,कॉर्पोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्र में भारत में सर्वोत्तम पुरस्कारो में गिना जाता है ये व्यक्तियों, परियोजनाओं और फोकस संस्थानों के उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहित करता है।

Leave a Reply

HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com